हरिद्वार। अंबेडकर जयंती के अवसर समाजसेवियों ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन के समीप स्थित डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए मिठाईयां बांटकर अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। समाजसेवी राजबीर सिंह कटारिया और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना कर देश के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार दिया। दलित, शोषित समाज को अधिकार दिलाने के लिए किया गया बाबा साहब का संघर्ष पूर्ण जीवन सभी को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर ने शिक्षा को जरूरी बताया है। इसलिए शिक्षित बनें। शिक्षित समाज ही अपने अधिकारों को हासिल करता है। शिक्षा ही जीवन में बदलाव लाती है। शिक्षा से ही समाज का उद्धार किया जा सकता है। इसलिए सभी को बालक और बालिकाओं को शिक्षित बनाने के प्रयास करने चाहिए। भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि डा.अंबेडकर का जीवन सदैव प्रासंगिक रहेगा। सभी को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर नेशनल हॉकी प्लेयर मुस्कान कटारिया ,एडवोकेट अंकुश शरमन,प्रवीण कुमार,प्रशांत कुमार,अनिल कुमार,अशोक कटारिया,सोनू लाठी ,किरता प्रधान,नवीन कुमार,प्रेम कटारिया,चंद्रशेखर कटारिया,सतीश कटारिया,श्याम बाबू कटारिया,सचिन बोकाडिया,देवराज गौतम,जितेंद्र आदि मौजूद रहे।