बिजली के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका

 


हरिद्वार। बिजली,पानी की दरों में वृद्धि के विरोध में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ज्वालापुर के श्रीराम चौक पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली पानी की दरें बढ़ाकर सरकार जनता का शोषण कर रही है। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि महंगाई से आम लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। लेकिन भाजपा सरकार को आमजन से कोई सरोकार नहीं है। निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी व शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी के हितों की बात करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद बिजली के दामों में भारी वृद्धि कर पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता की कमर तोड़ दी है। जिससे भाजपा की दोहरी मानसिकता पूरी तरह साफ हो गयी है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा व निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी कर भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद को आम आदमी का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार को वोट लेने के बाद जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी व इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले साल ही बिजली के दामों में बढ़ोतरी का फरमान सुनाया था। अब प्रदेश सरकार ने दोबारा लगभग 7 प्रतिशत बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष लता जोशी व वरिष्ठ नेता बीएस तेजियान ने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई के बीच भाजपा सरकार ने बिजली एवं पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी को जोरदार झटका दिया है। प्रदर्शन में मनोज सैनी,मकबूल कुरैशी,रफी खान,सुभद्रा अग्रवाल,पूनम राय,नेहा गिरि,सुमन,रोशनी,भूपेंद्र पटुवर,सुनील कुमार,पप्पू वाल्मीकि,जितेन्द्र सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्डा,निवर्तमान पार्षद रियाज अंसारी,सुहैल कुरैशी,मेहरबान खान,जफर अब्बासी,पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा,तहसीन अंसारी,कैलाश प्रधान,झांगीराम,हरजीत सिंह,अनिल तोमर,अश्विन कौशिक,भरत ठाकुर,नारायण सिंह, राकेश गुप्ता,बिंदेश गुप्ता, अवधेश कुमार,रईस ठेकेदार,छम्मा ठेकेदार,रईस अब्बासी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।