मास्टर ट्रेनर पोल डे मॉनीटरिंग सिस्टम के बारे में दी जानकारी


 हरिद्वार। राजकीय पॉलीटैक्निक सिडकुल हरिद्वार में शनिवार को मतदान दिवस के लिए मास्टर ट्रेनर अरविंद यादव द्वारा बताया गया कि पोल डे मॉनीटरिंग सिस्टम को प्रभावी किया गया है,इस सिस्टम के अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी पी.डी.एम.एस ऐप अथवा किसी क्षेत्र में नेटवर्क या अन्य कोई समस्या होने पर एसएमएस के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं। पीठासीन अधिकारी पीडीएमएस ऐप पर पंजीकरण कराएंगे और मतदान प्रक्रिया की समय-समय पर सामग्री प्राप्ति,मतदान दल के प्रस्थान जैसी गतिविधियों की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र पर पोलिंग पार्टी पहँुचने,मॉक पोल,मतदान शुरू होने की सूचना,  प्रत्येक दो धंटे के बाद पर मतदान,मतदान समाप्ति,यदि निर्धारित समय के बाद मतदान सामप्त हो तो उसकी जानकारी,पोलिंग पार्टी की वापसी,ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने की जानकारी भी एसएमएस द्वारा दी जा सकती है,इस दौरान 86कार्मिकों प्रशिक्षण लिया। इस दौरान ट्रेनर पी.डी.एम.एस ट्रेनर नलिनी ध्यानी,पी.डी.एम.एस ट्रेनर शीबा रमोला आदि मौजूद थे।