हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र में आयोजित 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले जीत कर देहरादून ने ऑल ओवर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। रविवार को देहरादून व मसूरी की टीमों के बीच खेले गए बालक वर्ग के फाइनल में देहरादून ने 45-36 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। बालिका वर्ग के फाइनल में देहरादून ने मसूरी को 39-22 से हराया और ऑलओवर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन्हीं खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी आने वाले समय में देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास और चरित्र निर्माण होता है। इसलिए सभी को खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 26 से 28अप्रैल तक आयोजित की गयी 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और कई रोचक मुकबले खेले गए। इस अवसर पर समाजसेवी ओपी चौहान,नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर,भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश शर्मा,बृजेश,शिवम आहूजा,मयंक कंडारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
देहरादून बना ऑलओवर स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियन