हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दौरान नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों पर छापेमारी के दौरान पकड़ में आए आरोपी रईस पुत्र शहीद अहमद निवासी ग्राम बसेडी लक्सर के कब्जे से पुलिस ने 10.05 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में भिम्मकपुर चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र व कांस्टेबल विरेंद्र सिंह तथा अमित रावत शामिल रहे।
स्मैक समेत नशा तस्कर दबोचा