कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गयी ईवीएम मशीनें कैद,तीसरी ऑख की निगरानी होगी

 




हरिद्वार। जनपद में गत दिवस मतदान सम्पन्न होने के बाद शनिवार को सुबह कड़ी सुरक्षा में ईबीएम को रखा गया है। बीएचईएल स्थित केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जनपद की सभी 11 विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। 4 जून को मतगणना होने तक ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में बंद रहेंगी। सुरक्षात्मक दृष्टि से ईवीएम मशीनों को डबल लॉक में रखा गया है। ईवीएम लगातार तीसरी आंख यानि सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगी, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग के लिए भी सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके साथ ही सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स पसीएपीएफ स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में तैनात की गई है, इसके बाद राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए 66 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। प्रत्याशियों के प्रतिनिधि 4 जून तक स्ट्रांग रूम के बाहर बने कंट्रोल रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की निगरानी कर सकेंगे। इसके लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। स्क्रीन पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि किसी भी समय आकर ईवीएम की तस्वीरें देख सकते है या फिर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर रह सकते हैं। जिला निर्वाचिन अधिकारी एवं डीएम धीराज सिंह गर्बयाल ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी, पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया है। आईटीबीपी स्ट्रांग रूम के अंदर की सुरक्षा संभालेगी। इसके बाद पीएसी और पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाएंगे। प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि किसी भी समय आकर देख सकते हैं। यदि प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि परिसर में रहकर निगरानी करना चाहते हैं तो इसके लिए भी व्यवस्था की गयी है।