हरकी पैड़ी से अपहृत बालिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद आरोपी गिरफ्त में

 भीख मंगवाने के लिए आरोपी ने किया था बालिका का अपहरण

हरिद्वार। हरकी पैड़ी से अपहृत 3वर्षीया बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भीख मंगवाने के लिए मासूम का अपहरण किया था। शनिवार को नगर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एक अप्रैल को उत्तर प्रदेश के संभल निवासी



महेंद्र पुत्र यादराम परिवार समेत बेटे का मुंडन संस्कार कराने आए हरिद्वार आए थे। इसी दौरान हरकी पैड़ी पर उनकी 3वर्षीय बेटी गुम हो गयी थी। महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बालिका को कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। आगे की जांच पड़ताल में व्यक्ति शामली जाने वाली बस में सवार होता हुआ दिखा। बालिका की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीमों को शामली समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में भेजा गया। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने तहसील गेट रूड़की के पास से अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र वलीद निवासी ग्राम हाथी करौंदा थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश बताया कि बच्चों को देखकर लोग आसानी से भीख दे देते हैं। इसलिए उसने भीख मंगवाने के लिए बच्ची का अपहरण किया था। एसएसपी ने बताया कि बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी को जेल दिया। घटना में आरोपी के साथ कोई अन्य लोग तो शामिल नहीं थे। इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई सतेंद्र सिंह बुटोला,एसआई संजीव चौहान,एसआई निशा सिंह,एएसआई राधा कृष्ण रतूड़ी,एएसआई दीपक ध्यानी,कांस्टेबल मान सिंह नेगी,निर्मल,सुनील चौहान,सतीश नौटियाल ,आनंद तोमर,मुकेश शामिल रहे।