अंबेडकर जयंती पर भेल एससी एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन

 


हरिद्वार। बी.एच.ई.एल.अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सी.एफ.एफ.पी.हरिद्वार के तत्वावधान में भारतरत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती को जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान के रूप में हर्षोल्लास से डा.भीमराव अम्बेडकर भवन सेक्टर-1 में मनाया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली बच्चों,कर्मचारियों, महिलाओं,शिक्षा सहभागिता की समस्त टीम एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक हीप.टीएस मुरली ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन दर्शन अनुकरणीय है एवं ऐसा कोई कार्य नही है जो संभव नही है और इसी तर्ज पर कार्य करके भेल संस्थान को भी शिखर पर ले जाने मे मदद मिल सकती है। विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक मानव संसाधन आलोक शुक्ला ने बाबा साहेब के आदर्शों पर लोगो को चलने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक सी.एफ.एफ.पी.पी.के.राय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बाबा साहेब के मूल मंत्रो को अपने जीवन मे आत्मसात करने का संदेश दिया। अति विशिष्ट अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय के प्राफेसर डा.अशोक सहोता ने पे बैक टू सोसायटी के वास्तविक अर्थ को बहुत ही विस्तार से समझाया। अति विशिष्ट अतिथि डा.गुलनाज फातिमा ने बाबा साहेब के विचारों को बताते हुए समाज मे फातिमा शेख एवं सावित्री बाई फूले के योगदानो को याद किया। अति विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता डीआरडीओ के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के त्याग एवं समर्पण का प्रतिफल है कि आज भारत एक आदर्श राष्ट्र की राह पर अग्रसर है। शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संयुक्त प्रभारी रविकान्त बंधु ने शिक्षा सहभागिता की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। सचिव डा.अम्बेडकर भवन नितेश दाबडे ने डा.अम्बेडकर भवन मे हो रहे विकास कार्यों से रूबरू कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बाबा साहेब की महिमा का बखान काव्यातमक रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार एवं अनुराधा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र कुमार ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार,प्रबंधक इंद्रजीत रंजन,आरएल व्यास,उप प्रबंधक ज्ञान प्रकाश,रंजना लाल,उमा देवी,अमित राज,जोशी रानी,प्रीति,कुलदीप सिंह,अशोक कटारिया, मंजीत सिंह,मदन सिंह,अजय कुमार,शिवकुमार,सोमपाल सिंह,धीर सिंह,सत्येंद्र,पवन कुमार,उमेश कुमार,योगेंद्र सिंह,अरविंद कुमार,प्रमोद अदालती,सुखपाल सिंह,मनोज कुमार,कुंभाराम परमार, जितेन्द्र धर्मराज,बृजेश कुमार,सचिव सामुदायिक केन्द्र अरूण कुमार,सोमदत्त,मुकेश कुमार,अनूप कुमार,सुधीर वर्मा,गोपाल सिंह,रविंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार,प्रवीण कुमार,श्रवण कुमार,सोनू,अंकुर मालिया,नरेंद्र कर्णवाल,मोहक्कम सिंह,करणपाल,राज सिंह,संजीत कुमार,अरुण गौतम, अमर दीप, अशोक कुमार,कृष्ण कुमार,शेखर कुमार,सुबोध कुमार,सतपाल,कमल सिंह,संतोष खरवार,राजेश कुमार,मनीष कुमार,राजकुमार,अमित राम,मुकेश कुमार,चंद्रकांत सिंह,सुशील कुमार,मलखान सिंह, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।