हरिद्वार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सोमवार को घोषित किए गए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में धर्मनगरी हरिद्वार के कई होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा पास की है। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ की पुत्री अगस्त्या वशिष्ठ ने 96.4फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है। डीपीएस रानीपुर की कॉमर्स की छात्रा अगस्त्या वशिष्ठ की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। अगस्त्या के पिता तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि अगस्त्या ने बिना किसी ट्यूशन के कड़ी मेहनत के दम पर इतने ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं। ये एक बड़ी उपलब्धि है। ये अगस्त्या की मेहनत और मां गंगा की कृपा से ही संभव हो सका है। अगस्त्या का कहना है कि माता-पिता के आशीर्वाद और सहयोग से उन्होंने अच्छे नंबरों से 12वीं की परीक्षा पास की है। परीक्षा का परिणाम उनकी उम्मीदों के मुताबिक ही रहा है। अब वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकॉनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन के लिए तैयारी शुरू करेंगी।