हरिद्वार। आद्यजगदगुरु शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वावधान में एवं महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री मानव कल्याण आश्रम एवं शंकराचार्य चौक पर श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी जाएगी। आद्य शंकराचार्य जयंती उपरोक्त जानकारी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज जी ने प्रदान करते हुए बताया कि रविवार 12 मई को प्रातः शंकराचार्य चौक पर भाष्यकार भगवान आद्य शंकराचार्य श्री विग्रह के पूजन के साथ शंकराचार्य जयंती का शुभारंभ होगा और श्री मानव कल्याण आश्रम में समस्त सन्यासी अखाड़े,महामंडलेश्वर संतजन,भगवान आद्य शंकराचार्य जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। श्री महंत देवानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि हर की पौड़ी पर चारों शिष्य सहित जगतगुरु आद्य शंकराचार्य जी का प्रतिवर्ष पूजन अभिषेक श्री महंत केदार पुरी जी महाराज के सानिध्य में होता आ रहा है वह कार्यक्रम भी हरकी पौड़ी पर श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंतरवींद्र पुरी जी महाराज,निर्वाणी अखाड़ा सचिव महंत विश्वनाथ गिरी जी महाराज एवं अनेक महामंडलेश्वर गण तथा विशिष्टजनों,संत महापुरुषों का श्री मानव कल्याण आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में आगमन होगा।
रविवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य की 1236वीं जयंती