अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-विकास त्यागी


 हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्रवाई की। टीम द्वारा बैरागी कैंप में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्वयं ही जागरूक रहना चाहिए। जो लोग अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। उनको भी समझाने की कोशिश करें। गंगा किनारे और बैरागी कैंप में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। समय-समय पर विभागीय कर्मचारी इन क्षेत्रों का जायजा भी ले रहे हैं। विकास त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होने दिया जायेगा। बैरागी कैम्प मे अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुयी थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटा दिया गया है। पुराने अतिक्रमण पर स्थानीय प्रशासन से बात की जा रही है। जल्द ही प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।