हरिद्वार। चंडीगढ़ में आयोजित की गयी ऑल इंडिया जनरल इंश्योरेंस एम्पलाइज एससी, एसटी वेलफेयर एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक में शामिल हुए संगठन के ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट एवं उत्तराखंड के जनरल सेक्रेटरी श्रमिक नेता राजेंद्र श्रमिक का शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। बैठक में शामिल होकर लौटे राजेंद्र श्रमिक ने बताया कि न्यू इंडिया इंश्योरेंस के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय की उपमहाप्रबंधक किरण जैकब, संपर्क अधिकारी शेफाली,उत्तरी क्षेत्र के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार बालगोहर,ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट महावीर सिंह,राजेंद्र कुमार,चंडीगढ़ रीजन के अध्यक्ष मदनपाल,जनरल सेक्रेटरी जगजीत सिंह,उत्तरी क्षेत्र के ज्वाइंटर सेक्रेटरी बुल्ली बिंद्रा,शिशुपाल आदि पदाधिकारियों के साथ अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बिंदुवार विस्तार पूर्वक वार्ता कर समाधान कराया और कुछ बिंदुओं पर प्रबंधन की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया गय। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तरी क्षेत्र के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार बालगोहर ने कहा कि संगठन हमेशा कर्मचारियों के अधिकारों के प्रति सजग है। इंश्योरेंस सेक्टर में कार्यरत किसी भी कर्मचारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड के जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार श्रमिक द्वारा संगठन एवं समाज के प्रति किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना की और उनसे अपील की भविष्य में भी इसी तरह संगठन को अपना सहयोग प्रदान कर संगठन को मजबूती प्रदान करते रहेंगे। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश मेयर, चंडीगढ़ रीजन के पदाधिकारी गुरविंदर कौर,शशि बाला,पवित्र सिंह,राकेश कुमार,बलकार सिंह, प्रदीप कुमार,परविंदर कौर,गीता,संजीव कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।