हरिद्वार। आचार्यकुलम् के वाणिज्य वर्ग के इंटरमीडिएट के छात्र दिव्यांशु यश को टेटर कालेज आफ बिजनेस में शत प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ प्रवेश मिला है। दिव्यांशु यश की माता और आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डा.ऋतम्भरा शास्त्री ने बताया कि दिव्यांशु यश ने टेटर कालेज ऑफ बिजनेस में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में प्रवेश लिया है। बीएमएटी बिजनेस और टेक्नोलॉजी दोंनो का मिश्रण है। उन्होंने बताया कि टेटर कॉलेज ऑफ बिजनेस पूरे विश्व में अपनी तरह का इकलौता कॉलेज है। जिसमें छात्र डिग्री प्राप्त करने व बिजनेस सीखने के लिए 7अलग-अलग देशों अमेरिका,इटली,सिंगापुर,घाना,ब्राजील,दुबई एवं भारत जाएंगे। कालेज में छात्रों को सिर्फ कक्षा में बैठा कर पढ़ाने की जगह छात्र हर साल अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं और उससे सीखते हैं। टेटर ने अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए हर देश की बेस्ट यूनिवर्सिटीज के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कोर्स में पढ़ाई और बिजनेस के अलावा स्टूडेंट्स को एडवेंचर आदि का ज्ञान भी कराया जाता है। इसके लिए उन्हें एवेरेस्ट बेस कैंप पर भी ले जाया जाएगा। दिव्यांशु यश को आशीर्वाद देते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि दिव्यांशु यश आचार्यकुलम् की विश्वस्तरीय मेधाशक्ति का प्रमाण है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि दिव्यांशु एक मेधावी छात्र है। अब जहाँ-जहाँ दिव्यांशु जाएगा,आचार्यकुलम् का यश बढ़ता जाएगा। आचार्यकुलम् की प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल ने भी विद्यार्थियों,अभिभावकों समेत सभी आचार्यों व कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए। इस अवसर पर स्वामी अर्जुनदेव,स्वामी असंगदेव,उपप्राचार्य तापस कुमार बेरा सहित सभी आचार्य,कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आचार्यकुलम् के छात्र दिव्यांशु यश को मिला टेटर कालेज ऑफ बिजनेस में प्रवेश