श्री वैश्य बंधु समाज की महिला विंग ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित
हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अग्रसेन मार्ग स्थित श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए संस्था की महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का सर्वोत्तम मार्ग है। लक्ष्य निर्धारित कर सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के युवा और छात्र-छात्राएं शिक्षा,प्रशासिनक सेवा,चिकित्सा,समाजसेवा, राजनीति सहित तमाम क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ रहे हैं। जो कि पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है। महिला विंग की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल एवं महामंत्री शालिनी अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेधावी छात्र-छात्राएं आगे चलकर अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हुए देश के विकास में योगदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अभिभावक छात्र-छात्राओं को उनकी रूचि के अनुसार कैरियर चुनने में मदद करें। बालिकाओं को भी बालकों की भांति शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें। समाज के मुख्य संरक्षक मुकेश अग्रवाल एवं संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होंने कहा कि संस्था समाजसेवा में योगदान के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने में भी मदद कर रही है। कार्यक्रम में आयुर्वि अग्रवाल,शुभम तायल,पुष्कर अग्रवाल,मान्या अग्रवाल,गुण अग्रवाल ,अतिशय जैन,वैष्णवी गुप्ता,आुयष गुप्ता,तमन्ना गुप्ता,उत्कर्ष्ट गुप्ता,कनिष्क गुप्ता ,कार्तिक गर्ग, लक्ष्य अग्रवाल,निशिका अग्रवाल,माही अग्रवाल,कृश अग्रवाल आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक मुकेश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल ,विनीत अग्रवाल, महावीर प्रसाद मित्तल,रविंद्र गुप्ता,मुदित तायल,शशी अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल ,शालनी अग्रवाल, सपना गर्ग,गीता गोयल,नमित,विनिती जैन,आरती,निति मेहता,पूजा अग्रवाल ,सारिका, प्रीति,स्यारा अग्रवाल,ज्योति,सारिका,रितु तायल,रितु गुप्ता,अनीता गुप्ता,सीमा अग्रवाल ,अर्चनाअग्रवाल आदि छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।