वंचितों की सेवा करना ही भारत विकास परिषद का उद्देश्यः बी पी गुप्ता

 


हरिद्वार। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में भी भारत विकास परिषद सामाजिक उत्थान हेतु संपर्क,संस्कार व सहयोग के संकल्प के साथ प्रेरणादायक कार्य कर रही है। भारत विकास परिषद परिषद समाज के वंचित और निम्नतम दबे हुए गरीब लोगों की सेवा प्रकल्प के रूप में कार्यक्रम कर रही है। ज्वालापुर स्थित होटल हैप्पी डे फाइन रेस्टोरेंट में परिषद की पंचपुरी शाखा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में नवनियुक्त क्षेत्रीय सचिव सेवा,एनसीआर -1 बृज प्रकाश गुप्ता ने उक्त विचार व्यक्त किए। बीती देर शाम आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि बीपीगुप्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही आम आदमी एवं समाज के लिए सेवा भाव को पूर्ण रूप से आत्मसात कर सकता है। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रांतीय सचिव ललित पांडे ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की बढ चढ कर सहायता कर रहे है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि देश और समाज में भयप्रद त्रासदी के दौरान भी भारत विकास परिषद नि सन्देह समाज के गरीब व वंचित लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है,स्वागत समारोह की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि परिषद में हर व्यक्ति सेवा भाव से आता है। इस भौतिक व व्यस्त जीवन में से समय निकालकर लोगों की मदद करना ही अनुकरणीय व प्रशंसनीय कार्य है। कार्यक्रम में शाखा के वर्ष 2023-24 के लिए पदाधिकारी का चुनाव भी किया गया। नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि समाज व संगठन में रहकर ही व्यक्ति का सामाजिक व व्यक्तित्व का विकास संभव है। प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि आज जिन नए लोगों को शाखा का दायित्व सौंपा गया है वह बहुत ही ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं और उनके कुशल नेतृत्व में पंचपुरी शाखा पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करेगी। इस सारे कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव संजीव लांभा ने किया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से पंचपुरी शाखा के नए नवनियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ आर्किटेक्ट इंजीनियर निखिल वर्मा, सचिव-वैभव दत्ता,कोषाध्यक्ष-कुलदीप सिंह चौहान,महिला संयोजिका पूनम झा का नगर समन्वयक द्विजेंद्र पंत आदि ने सभी का स्वागत, माल्यापर्ण व बुके देकर किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता नितिन शर्मा विद्या सागर शर्मा सुशील शर्मा गोविंद चौहान आदि शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। शाखा के सभी सदस्यों की ओर से नवनियुक्त क्षेत्रीय सचिव सेवा एवं प्रांतीय सचिव ललित पांडे का मुख्य तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।