हरिद्वार। रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर अनैतिक कार्यों में लिप्त 10महिलाओं का नगर कोतवाली पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अभियान चलाकर जिसमें जिस्म फरोशी के मामले में लिफ्ट 10महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया उन सभी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद रही 10महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी अवैध गतिविधियों में शामिल थी, सभी को कोतवाली लाया गया, आरोपी महिलाओं का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है इनमें इनमें हरिद्वार,चंडीगढ़ और बिहार की महिलाएं शामिल है। लोगों से ज्ञात हुआ की यह महिलाएं यात्रियों से रुपए पैसा मांगने का काम करती हैं वह अन्य संदिग्ध कामों में भी संलिप्प्त रहती हैं शांति भंग होने का अंदेशा देख पुलिस टीम द्वारा10 नफर महिलाओं को अन्तर्गत धारा-151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।
दस महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग में कारवाई