हरिद्वार। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनीष दत्त, सीएमएस डा.सीपी त्रिपाठी एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डा.नरेश चौधरी के नेतृत्व में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज से देवपुरा चौक तक रैली निकाली गयी। रैली के पश्चात ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सभागर में तम्बाकू निषेध गोषठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीडीओ प्रतीक जैन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनीष दत्त,सीएमएस डा.सीपी त्रिपाठी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पंकज जैन,डा.अनिल वर्मा, रेडक्रॉस सचिव डा.नरेश चौधरी ने कहा कि सरकार ने नई पहल करते हुए तम्बाकू मुक्त चारधाम की शुरूआत की है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस तम्बाकू से होने वाले नुकसान, तम्बाकू उद्योग की कुरूतियों और तंबाकू महामारी से निपटने के लिए जन जागरूकता फैलाने प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को तम्बाकू से बचने के लिए जागरूक करने के लिए बस स्टॉप,रेलवे स्टेशन,शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है। गोष्ठी में डा.उषा बिष्ट,डा.पंकज,डा.संध्या शर्मा,डा.आरती,मनोज कपिल,अनिता डा.मुस्कान,अपेक्षा गुप्ता,मेट्रन उषा,मनोरमा,बेनु नंदा,सुषमा,बबनी,नेहा,संकिता शर्मा,नवनीत कौर,सुमित सक्सेना,राजू,दिनेश लखेड़ा,सिद्धान्त मेहरा,जिला परामर्शदाता सुनील राणा ,रोहित यादव,विनोद कुमारी,त्रिशा,ममता थापा,आरती,दिनेश लखेडा,महेश कुमार,गौरव गुलाटी,घनश्याम,नवीन बिंजोला, शकुंतला,मुकांशी,मुकेश पुजारी,राजन बडोनी,आलोक,एचईसी कालेज ,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर,जमालपुर उच्चतर महाविद्यालय,ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्विद्यालय के इन्टर्नस ,शांतिकुंज के प्रचारक,डीएवी कालेज,बालाजी सेवा संस्था आदि स्कूल कालेज के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।