स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल चिकित्सालय में रक्तदान शिविर सम्पन्न

 


हरिद्वार। रक्तदान एक आलौकिक अनुभव है एवं जीवन बचाने के लिए हरपल रक्त की आवश्यकता होती रहती है। एक व्यस्क व्यक्ति के शरीर में औसतन 10यूनिट रक्त होता है, जिसमें से व्यक्ति एक यूनिट (350मिली) रक्तदान कर सकता है लेकिन जागरूकता की कमी की वजह से व्यक्ति रक्तदान करने से डरता है या हिचकिचाता है। रविवार को स्वामी विवेका नंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पीटल में मां गंगे ब्लड बैंक द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुये चिकित्सालय के मेडिकल डायरेक्टर डा.संजय शाह ने कहा कि जनहित में रक्तदान एक सराहनीय प्रयास है। किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने से बड़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है, इसलिये रक्तदान महादान है। रक्तदान करने के बाद स्वंय को गर्व महसूस होता है। चिकित्सालय महाप्रबंधक सुश्री निधि धीमान ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अति आवश्यकता है। ब्लड बैंको में सीमित मात्र में ही रक्त होता है। इसलिए हमें रक्तदान शिविर आयोजित कर सामूहिक रूप से रक्तदान करना चाहिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में तरह-तरह की भ्रांतिया फैलाई जाती है जबकि असल बात यह है कि रक्तदान करने के बाद रक्तदाता से खुशी की जो अनुभूति होती है उसे बयां नहीं किया जा सकता। मां गंगे ब्लड बैंक के डायरेक्टर संदीप गोस्वामी ने शिविर में पहुंचे लोगों की प्रशंसा करते हुये कहा कि आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग रक्त की कमी के बाद अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ो के अनुसार केवल दो प्रतिशत और अधिक रक्तदाताओं का रक्तदान के लिए आगे आना कई लोगों की जान बचा सकता है। एक व्यस्क व्यक्ति साल में कम से कम चार बार रक्तदान किया जा सकता है। एक नियमित रक्तदाता तीन महीने बाद फिर से अगला रक्तदान कर सकता है। गोर्खाली सुधार सभा शाखा अध्यक्ष शमशेर बहादुर बम ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचे युवाओं का हौसला आफजाई करते हुये कहा कि युवाओं का यह प्रयास सराहनीय व प्रेरणादायक है। इस तरह के शिविर आयोजित कर हम ब्लड की कमी को पूरा कर सकते हैं। शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में भागीदारी व सहयोग करने वालो में डा.संजय शाह, डा.ज्योति,डा.मयंक अग्रवाल,निधि धीमान,पदम सिंह गुरूंग,आलोक,कुसुमलता,रमेश कुमार,राहुल कुमार,सौरभ,मोनिका,किशन थापा,सुमित,भद्रेश,ललित ममगाई,अंशू यादव,रितेश,रितिक चौधरी ,आकाश गुप्ता,रश्मि अरोड़ा,आकाश,सुनीता, कुमारी शर्मा,मनीष शर्मा,रोहित,आशुतोष तिवारी ,हीरा लाल,सोहिल थापा,मनीष थापा,मुकेश,योगेश कुमार,अमृता चौहान,हरि किशन,शंकर पाण्डेय ,अल्पना,संगम और शमशेर बहादुर बम शामिल रहे। शिविर को सफल बनाने में मां गंगे ब्लड बैंक की ओर से राहुल हर्षवाड़ और वंशिका सहयोग दिया।