वीजी स्पोर्टस, वीर शौर्य व केएलसीए ने जीते लीग मैच


 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16जिला क्रिकेेट लीग के सातवें दिन पैसीनेट व वीजी स्पोर्टस,वीर शौर्य व नवयुवक तथा एचसीसी व केएलसीए के बीच लीग मैच खेले गए। पैसीनेट व वीजी स्पोर्टस के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 37.3 ओवर में 235रन बनाए। टीम की तरफ से सिद्धार्थ 69, वैभव गोस्वामी 65,नयन त्यागी ने 38 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से शौर्य 3, मौहम्मद रिहान व हैदर ने 2-2 तथा दक्ष ने 1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैसीनेट को 32.5ओवर में 103रन पर आउट कर वीजी स्पोर्टस ने 132रन से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से नयन त्यागी 5,देव गोस्वामी 2,रूद्राक्ष कपिल,अर्श मलिक व सिद्धार्थ ने 1-1विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस के गेंदबाज नयन त्यागी को मैन आफ द मैच चुना गया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में पहले बल्बेबाजी करते हुए वीर शौर्य ने 37.4 ओवर में 221रन बनाए। जिसमें आदित्य तोमर 40,अयान 31,अनय 28,उत्तम भारद्वाज ने 27रन बनाए। नवयुवक की तरफ से हेमंत खन्ना 4,कार्तिक व ऋतिक ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक को 29.4ओवर में 182रन पर समेटकर वीर शौर्य ने 39रन से मैच जीत लिया। नवयुवक की तरफ से रजत दास 49,कार्तिक 30,अंकज सैनी ने 20रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से आकाश कुमार, युग अग्रवाल व अनय ने 3-3 विकेट लिया। वीर शौर्य के आलराउंडर अनय को मैन आफ द मैच चुना गया। एचसीसी व केएलसीए के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए ने 40ओवर में 7विकेट पर 153रन बनाए। जिसमें रोनक अरोड़ा 64 व धु्रव चौधरी ने 42रन बनाए। एचसीसी की तरफ से आदित्य कटारिया 2,शौर्य चौहान,सार्थक,कुशाग्र व प्रभात शेखर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचसीसी की टीम 31.2ओवर में 92रन पर आउट हो गयी और केएलसीए ने 61 रन से मैच जीत लिया। एचसीसी की तरफ से मौहम्मद असद 20,राघव कमेरिया ने 18रन बनाए। केएलसीए की तरफ से स्वयं अनेजा 5,रोनक अरोरा 2,धु्रव चौधरी व पर्व देशवाल ने 1-1 विकेट लिया। केएलसीए के गेंदबाज स्वयं अनेजा को मैन आफ द मैच चुना गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सदस्य ललित सचदेवा,सीए अंकित वर्मा व अर्पित वर्मा ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,मनजीत, योगेश, मिंटू कुमार,मौहम्मद शाहनवाज,पारस ने तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार,रितेश यादव व स्वतंत्र कुमार ने की। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को नवयुवक व एक्सीलेंस के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर, जिमखाना व नाइनटी नाइन के बीच पीएसए ग्राउंड पर तथा राइजिंग स्टार व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल,मोहित,अंकित,संजीव चौधरी,पतिंदर, अंकित मेंहदीरत्ता आदि मौजूद रहे।