दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,हरिद्वार और हरियाणा से चोरी की गयी 9 बाइक बरामद


हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हरिद्वार और हरियाणा से चोरी की 9 मोटरसाईकिल बरामद हुई हैं। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी और गैंगस्टर एक्ट के मुकद्मे दर्ज हैं। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयासों में जुटी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैरियर नं.6 के पास से दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम व आरिफ पुत्र तस्लीम निवासी दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर रानीपुर, सिडकुल, हरिद्वार नगर तथा पानीपत हरियाणा से चुराकर ग्राम दादुपुर के खाली प्लाटों में झाडियों के अन्दर छुपा कर रखी गईं 8 अन्य मोटर साइकिल बरामद की गईं। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरिफ और दानिश दोनों आपस में गहरे दोस्त हैं। आरिफ पांचवी पास है और सैटरिंग का काम करता था। जबकि दानिश आठवीं पास है और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। दोनों नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करने लगे। रानीपुर पुलिस ने जनवरी में दोनों को मोटरसाईकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर बाहर आने के बाद दोनों फिर से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसएसआई नितिन चौहान,गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसआई मनोज नौटियाल,एसआई इन्द्र सिंह गड़िया, एएसआई सुबोध घिल्डियाल,कांस्टेबल गंभीर सिंह, अजय सिंह, करम सिंह, दीप गौड़, संदीप सिंह व दीपक दानू शामिल रहे।