नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले जनता के बीच रहकर करेंगे सीधा संवाद

 


हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह जनता के बीच रहकर सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास करेंगे। जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारित करने का प्रयास करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। ताकि ग्रामीण परिवेश के बच्चे अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सके। नव निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा जिला कार्यालय जगजीतपुर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत अभिनंदन किया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं,विधायकों,पूर्व विधायकों व संगठन पदाधिकारियों का चुनाव प्रचार में दिन रात मेहनत करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट मेरे कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है और हरिद्वार की सम्मानित जनता की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। मैं अपने कर्तव्य का निवर्हन पूरी ईमानदारी से करूंगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी के कार्य से दूसरे प्रदेशों में चुनाव प्रचार में गया था। वापिस आया तो अपने कार्यकर्ताओं से मिलने और उनका धन्यवाद ज्ञापित करने आया। अब कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए विधानसभा स्तर पर जायेंगे। हरिद्वार और ऋषिकेश का पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराये जायेंगे। हरिद्वार ग्रामीण में किसानों की समस्याओं को संजीदगी से निस्तारण किया जायेगा। कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में लोकसभा चुनाव प्रभारी जयपाल सिंह चौहान ने इसे कार्यकर्ताओं के विगत एक वर्ष की अथक मेहनत का नतीजा बताया। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस दिन त्रिवेंद सिंह का नाम घोषित हुआ,उसी दिन हरिद्वार लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आ गई थी,क्योंकि उनके मुख्यमंत्रित्व काल मे हरिद्वार जिले में विकास गंगा बही थी। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत के साथ उन्होंने मंत्री के रूप में काम किया था और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अब सांसद के तौर पर श्री रावत हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र को एक आदर्श लोकसभा स्थापित करेंगे। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि त्रिवेन्द्र रावत मूलतः संगठन के व्यक्ति हैं इसलिए वह सच्चे और स्पष्टवादी हैं जो कि आजकल के राजनेताओं बहुत कम ही देखने को मिलता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने संबोधन में कहा कि त्रिवेंद्र रावत की लोकप्रियता से हम 2022 विधानसभा चुनाव की हार को जीत में बदलने में कामयाब हुए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,पूर्व विधायक सुरेश राठौर,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,लोकसभा सह संयोजक मयंक गुप्ता, ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पूर्व चेयरमैन अमरीश गर्ग,राजीव शर्मा,ब्लाक प्रमुख आशा नेगी,सुशील चौहान,योगेश चौहान,अन्नू कक्कड़,रीता चमोली,रश्मि चौहान,कामिनी सदाना,रीता सैनी,जितेंद्र चौधरी,विकास तिवारी,मोहित कौशिक ,मोहित वर्मा,प्रदीप चौधरी,मनीष चौधरी,सोशल मीडिया मनोज शर्मा,गौरव पुंडीर,विक्रम भुल्लर ,एजाज हसन,सचिन,तरुण चौहान,नकली सिंह ,विपिन शर्मा,दीपांशु, सहित समस्त मंडल अध्यक्ष वा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा,आशु चौधरी ने किया।