कॉरिडोर के मुद्दे पर व्यापारी नेता ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिया ज्ञापन


 हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन देकर व्यापारी हितो को ध्यान में रख कर कॉरिडोर बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारियों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। किसी भी शहर मे कोई भी बड़ी परियोजना लाए जाने पर स्थानीय व्यापारियांे और नागरिको से बात कर सुझाव लिए जाते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरिद्वार मे कॉरिडोर पर व्यापारियों से कोई विचार सुझाव नहीं लिए गए। ना ही कोई समस्या नही पूछी गई। हरिद्वार के विकास मे व्यापारी हमेशा सरकार के साथ खड़ा होता है और आर्थिक सहायता करने से भी कभी पीछे नही रहता है। आज कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों मे डर का माहौल बना हुआ है। चौधरी ने कहा कि व्यापारी हितो को ध्यान मे रखा जाए और वार्ता की जाए। राज्य और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले व्यापारियों का हित भी सुरक्षित रहना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सभी को समान रूप से साथ लेकर चलती है और सभी के हितो का ध्यान रख कर कार्य किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश की दशा और दिशा दोनों पहले से बेहतर हुई हैं। कॉरिडोर पर प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रख कर कार्य किया जाएगा।