प्रमोद खारी बने अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
हरिद्वार। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा अगामी एक जुलाई को दिल्ली में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक के दौरान महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान ने बताया कि दिल्ली में कांस्टियूशन क्लब में आयोजित किए जा रहे सम्मान समारोह में गुर्जर समाज के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों तथा सिविल सर्विस में चयनित हुए समाज के युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पूरे देश से गुर्जर समाज के लोग शामिल होंगे। इस दौरान विनय प्रधान ने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए गए प्रमोद खारी को नियुक्त पत्र भी सौंपा। प्रमोद खारी ने कहा कि सम्मान समारोह में उत्तराखंड से भी भारी संख्या में गुर्जर समाज के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के उत्साहवर्द्धन के लिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए। इस दौरान विजय धामा,सुनील पोसावाल,बिजेंद्रपाल गुर्जर,विनीत मेसई,मोहित गुर्जर,राहुल प्रधान आदि मौजूद रहे।