संतों के सानिध्य में मनाया गया समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा का जन्मदिन


 हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा का जन्मदिन संतों के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। वहीं एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन बाबा बालकदास महाराज ने उन्हें काउंसिल ऑफ इंडिया,उत्तराखंड का डिप्टी वाईस चेयरमैन नियुक्त कर जन्मदिन का उपहार देकर सम्मानित किया। रंजीता झा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाने का संकल्प लिया। सामाजिक संस्था संकल्प सेवा परमो धर्म संस्था की संस्थापक अध्यक्ष व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा रंजिता झा के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री अवधूत मंडल बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में रंजीता झा ने विशिष्ट पहचान बनाई है। जरूरत पड़ने पर वे सदैव लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है। श्रीध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक एवं बाबा बालकदास ने कहा कि रंजीता झा आने वाले समय में एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के माध्यम से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगी। स्वामी गणेशनाथ,स्वामी शिवचंद्र दास ने समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने वाली रंजीता झा के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हाल ही में संपन्न संगीतमय श्रीमद् वाल्मीकि रामकथा के शुभारंभ पर रंजीता झा ने 5100महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस मौके पर  भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी,पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पाण्डेय, पत्रकार विकास झा,सचिन तिवारी,ब्राह्मण जागृति संस्था के सहसचिव हरिनारायण त्रिपाठी, संदीप कुमार शुक्ल,संतोष झा,यतीश राठौर,विकास राजपूत,जितेन्द्र कुमार शुक्ला,संकल्प सेवा परमो धर्म संस्था के महामंत्री तरुण शुक्ल,कोषाध्यक्ष सुधा राठौर, मंत्री अर्चना झा,सदस्य खुशबू शुक्ला,सपना पंडित सहित अनेक गणमान्य लोगों ने रंजीता झा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।