हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हरिद्वार से कई संत दिल्ली रवाना हुए। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं। भारत को परम वैभव पर ले जाने का जो बीड़ा संत समाज ने उठाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे आगे बढ़ा रहे हैं। हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों में भारत का शासन निश्चित तौर पर सनातन के लिए बहुत ही आवश्यक है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन और संस्कृति को बचाने के लिए नरेंद्र भाई का प्रधानमंत्री बनना आवश्यक है। 10साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है। बिना भेदभाव के सभी को साथ लेकर चलने की जो क्षमता उनमें है। वह किसी अन्य नेता में नही है। भारत साधु समाज के महामंत्री महंत ऋषिश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में रामराज की परिकल्पना साकार होगी। 500वर्षों के संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण और कश्मीर से धारा 370हटना भारत के सनातनियों के लिए गौरव के क्षण हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रत्येक मोर्चे पर आगे बढ़ा है।