नगर निगम से की लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में विस्थापित करने की मांग
हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में भीमगोड़ा में बैठक कर वेंडिंग जोन में विस्थापित करने की मांग की। लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार के संचालन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से लघु व्यापारियों को सरकारी योजनाओं का संरक्षण और लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्तरी हरिद्वार में 8 स्थानों को वेंडिंग जोन के रूप में वर्ष 2012 में चिन्हित किया गया था। लेकिन 12वर्ष बीत जाने के बाद भी उत्तरी हरिद्वार के लघु व्यापारियों को सरकारी योजना की दरकार है। संजय चोपड़ा ने कहा यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक आयोजित कर लघु व्यापारियों की समस्या का निदान नहीं किया गया तो नगर निगम का घेराव कर धरना दिया जाएगा। बैठक में सुनील कुमार,राजेंद्र सिंह,नितेश सैनी,किशन कश्यप,राजेंद्र अग्रवाल,सनी पवार,पवन सिंह,संदीप कुमार ,ममता ठाकुर,विकास सक्सेना,तारक राय,राजकुमार,विजय कुमार,हरीकिशन,मायादेवी,सुमित्रा देवी,पार्वती देवी,पुष्पा,विजय लक्ष्मी आदि लघुव्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।