सूखी नदी में बरसाती पानी आने से टूटी पेयजल लाईन
हरिद्वार। सूखी नदी में आए बरसाती पानी से पाइप लाइ टूटने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद सूखी नदी में भारी मात्रा में पानी और मलबा आने से पेयजल लाइन टूट गयी। पेयजल लाइन टूटने से आपूर्ति बाधित हो गयी। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि पेयजल लाइन टूटने से भूपतवाला, खड़खड़ी में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी। रविवार सवेरे जल संस्थान के अधिकारियों कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकर बुलाए गए। सेठी ने कहा कि अधिकारियों को लाइन को नदी की दीवार की तरफ ले जाना चाहिए। जिससे भविष्य में लाइन टूटने की समस्या सामने ना आए। पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान व अनिरुद्ध भाटी ने जल्द से जल्द मरम्मत की मांग अधिकारियों से करते हुए पानी के टैंकरों की व्यवस्था समुचित रखने की मांग की। जिससे जनता को मरम्मत के चलते पानी के लिए परेशान न होना पड़े। जल संस्थान के अधिकारी राकेश बमराडा़ ने कहा कि जल्द से जल्द लाइन को जोड़ दिया जाएगा। मरम्मत कार्य होने तक पानी के टैंकर की कमी नही आने दी जाएगी। इस दौरान नीरज पाल,अनिल कोरी,एसएन तिवारी,भूदेव शर्मा,धर्मपाल सिंह,राकेश सिंह आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।