हरिद्वार। भीषण गर्मी में झूलस रहे राहगीरों को राहत प्रदान करते हुए गिन्नी फिलामेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने गर्मी को शरबत पिलाया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक वीके त्रिपाठी ने कहा कि भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाना पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा इन दिनों हरिद्वार में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन का तापमान तापमान 44 डिग्री के आसपास चल रहा है। लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। लोग गर्मी में प्यास से व्याकुल है हो रहे है। धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की ओर से लोगों की प्यास बुझाने के लिए जगह जगह-जगह छबील लगाकर शरबत बांटा जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को गिन्नी फिलामेंट्स लिमिटेड के कर्मचारियों ने सिडकुल क्षेत्र के लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए टेंट लगा करके मीठा शरबत पिलाया। उन्होंने कहा कि गिन्नी फिलामेंट्स ने विगत दो दिनों से (निर्जला एकादशी एवं द्वादशी) से सिडकुल क्षेत्र से निकलने वाले सभी राहगीरों को शरबत पिलाकर के गर्मी से थोड़ा राहत दिलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मैनेजर के साथ उनकी पूरी टीम समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है। इस मौके पर मनीष पांडे,मधुकर शर्मा, तनुज शर्मा,विनोद शर्मा, विनय चतुर्वेदी,अक्षय शर्मा, नितिन सैनी, भूपेंद्र सैनी, धीरज झा,विकास अग्रवाल सहित इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
गिन्नी फिलामेंट के कर्मचारियों ने राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत