बिना बताए घर से गयी तीन नाबालिगों को पुलिस ने मुंबई से किया सकशुल बरामद
हरिद्वार। खड़खड़ी क्षेत्र से घर से बिना बताए गयी तीन नाबालिगों को नगर कोतवाली पुलिस ने मुंबई से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चियों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। खड़खड़ी क्षेत्र से तीन नाबालिग बच्चियों के बिना बताए घर से चले जाने पर 25जून को परिजनों ने खड़खड़ी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में परिजनों ने बताया था कि बच्चियां घर से कपड़े, आधार कार्ड और अन्य सामान साथ ले गयी हैं। काफी तलाश करने पर भी बच्चियों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बच्चियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। बच्चियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने परिजनों से जानकारी की तो पता चला कि तीसरी लड़की अपनी मां का फोन साथ ले गयी है। फोन की लोकेशन पता करने पर लोकेशन फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास और अगले दिन सवेरे वड़ोदरा में मिली। लोकेशन लगातार बडोदरा,सूरत,बिरार,पालघर आदि स्थानों की ओर मिली। लोकेशन का बारीकी से विश्लेषण करने पर पुलिस को संदेह हुआ कि बच्चियां ऐसी ट्रेन में सवार हैं जो महाराष्ट्र जा रही है। कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा, खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई संजीत कण्डारी व अपर उपनिरीक्षक दीपक ध्यानी हरिद्वार से महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन के संबंध में जानकारी जुटाई तो बांद्रा एक्सप्रेस व लड़कियों के फोन की लोकेशन विरार स्टेशन व पालघर स्टेशन पर एक ही समय आयी। शक पुख्ता होने पर पुलिस टीम ने महराष्ट्र पुलिस से सम्पर्क कर जीआरपी व आरपीएफ से मदद मांगी। बच्चियों की जानकारी एवं फोटो साझा करने पर ट्रेन में ड्यूटी पर नियुक्त महिला उपनिरीक्षक पूरी ट्रेन की तलाशी ली तथा बांद्रा स्टेशन पहुचने से पहले ही ट्रेन के एस-6 कोच से तीनों को सकुशल बरामद कर लिया। बालिकाओं के सकुशल मिलने पर विवेचक एएसआई दीपक ध्यानी व आरक्षी सतीश नौटियाल हवाई जहाज से मुंबई पहुंचे और बच्चियों को ट्रेन से हरिद्वार लाकर कोर्ट के आदेश पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।