गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी,स ुरक्षा के खास इंतजामात
हरिद्वार। गंगा दशहरा स्नान पर्व के मौके पर रविवार को लाखों श्रद्वालुओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में डुबकी लगाते हुए पूण्य अर्जित किए। श्रद्वालुओं ने विभिन्न मन्दिरों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्वि की कामना की। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजामात किए गये थे। स्नान का क्रम निर्जला एकादशी पर भी जारी रहेगा। रविवार को गंगा दशहरा पर्व के मौके पर देश के विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैडी समेत अन्य घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किये। रविवार तड़के से हरिद्वार में गंगा दशहरा का स्नान जारी है। भक्त गंगा में पावन डुबकी लगाने के बाद पूजन-दान कर रहे हैं। सभी गंगा घाट लोगों से खचाखच भरे हुए हैं। गंगा दशहरा स्नान पर्व से एक दिन पहले ही धर्मनगरी श्रद्धालुओं से पैक हो गई। शनिवार रात तक श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथी को गंगा स्वर्ग से धरती पर आयी थी। इसीलिए इस दिन को गंगा दशहरे के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि जिस गंगा धरती पर आयी थी। उस दिन दस विशेष प्रकार के ज्योतिषीय संयोग बने थे। इन विशेष ज्योतिषीय संयोगों में गंगा स्नान करने से दस प्रकार के पापों का शमन होता है। पुरोहितों और ज्योतिषियों के अनुसार रविवार को संपन्न हुए गंगा दशहरा स्नान पर दस में से छह संयोग विद्यमान रहे। जिसका लाभ उठाने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार के गंगा तटों पर उमड़ आए। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को 3सुपर जोन,10 जोन व 26सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व यातायात के प्रबंध लागू किए गए थे। लेकिन लाखों श्रद्धालुओं और हजारों वाहनों की भीड़ के सामने यातायात प्रबंध नाकाफी सिद्ध हुए और हाईवे से लेकर शहर के अंदर हर और दिन भर की जाम की स्थिति बनी रही। हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। भीषण गर्मी और लू के बीच वाहनों में सवार लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। तमाम पार्किंग वाहनों से फुल रही। होटल, धर्मशाला और लॉज एक दिन पहले ही फुल हो चुके थे। आश्रम भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी स्नान और वीकेंड के चलते लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार में उमड़ आयी। जिसके चलते यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। यातायात को संभालने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को खुद सहयोगी अधिकारियों के साथ हाईवे पर उतरना पड़ा। गंगा घाट श्रद्धालुओं से लबालब ,हरकी पैड़ी पर सांध्यकालीन गंगा आरती में भारी भीड़ रही। देर रात तक गंगा घाट श्रद्धालुओं से लबालब भरे रहे। गंगा दशहरा स्नान पर्व हरिद्वार के प्रमुख स्नान पर्वों में से एक है। इस बार गंगा दशहरा वीकेंड यानि रविवार के दिन होने के चलते हर हफ्ते हरिद्वार आने वाले पर्यटकों की भीड़ भी इसमें शामिल हो गई। जिसका नजारा एक दिन पहले ही धर्मनगरी के अंदर और बाहर हाईवे पर नजर आया। देर रात तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच गए। हाईवे पर वाहनों की भारी भीड़ रही। देर रात तक लगातार श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते रहे। नतीजतन अधिकांश पार्किंग रात में ही भर गई।