महिला की चेन छीनकर भागे दो झपट्मार गिरफ्तार छीनी गयी चेन,पैंडेट व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

 


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो झपट्मारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से महिला से छीनी गयी चेन,पैंडेट व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए सुनसान रास्तों पर महिलाओं को निशाना बनाते थे। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि बीती 9जून को मौहल्ला चाकलान निवासी प्रियंका शर्मा पत्नि नितिन शर्मा ने दो बाइक सवारों के खिलाफ गले से चेन खींचकर ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नहर पटरी से दानिश पुत्र मुजफ्फर निवासी घोड़ेवाला निकट उमरा मस्जिद के पास बहादराबाद व साहिव पुत्र असलम निवासी ग्राम कासमपुर पथरी को लूटी गयी चेन,पैंडेट व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए लूटपाट की घटनाआंें अंजाम देते हैं। आरोपी दानिश के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन मुकद्मे दर्ज हैं और लूट नकबजनी आदि के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी,एसआई विकास रावत, हेडकांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल सुनील शर्मा,आलोक नेगी,अमित गौड़ व वसीम शामिल रहे।