धर्मसत्ता के बिना अधूरी है राजसत्ता-स्वामी कैलाशानंद गिरी


 हरिद्वार। हरिद्वार आए राजस्थान के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलौत ने परिवार सहित श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर माई की पूजा अर्चना की और निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलौत को माता की चुनरी ओढ़ाकर और नारियल भेंटकर उज्जव भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि राज सत्ता धर्म सत्ता के बिना अधूरी है। मंदिर में साक्षात रूप से विराजमान मां दक्षिण काली के दर्शन और पूजन करने मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं। मां दक्षिण काली की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलौत ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अद्वितीय योगदान कर रहे स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज दिव्य संत हैं और संतों के सानिध्य में ही ज्ञान और कल्याण के मार्ग की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया।