धूमधाम से मनाया जाएगा सद्गुरू कबीर साहेब का प्राकट्य दिवस-महंत कपिल मुनि

 हरिद्वार। कबीर चौरा आश्रम के परमाध्यक्ष महंत कपिल मुनि महाराज ने बताया कि पूरे विश्व को शांति एवं सत्य का दर्शन कराने वाले सद्गुरू कबीर साहेब का प्राकट्य दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ पर अखण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत शनिवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अनेक संत महंत शामिल होकर अपनी वाणी से श्रद्धालुओं पर ज्ञानामृत की वर्षा करेंगे। महंत कपिल मुनि महाराज ने कहा कि परमार्थ के जीवन समर्पित करने वाले संत महापुरूषों ने समाज को दिशा देने में हमेशा अहम भूमिका निभायी है। संत महापुरूषों के सानिध्य में ही श्रद्धालु भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। इसलिए संत महापुरूषों के सानिध्य के अवसर को कभी गंवाना नहीं चाहिए। गौ गंगा सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास महाराज ने कहा कि गुरू परमात्मा का ही स्वरूप हैं। गुरू की सेवा और उनके दिखाए मार्ग पर चलने वाले शिष्य पर ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है। इसलिए सभी को गुरू के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। स्वामी दिनेश दास और स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि ने कहा कि भारत ऋषि परंपरा को मानने वाला देश है। सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में संत महापुरूषों ने हमेशा ही अहम भूमिका निभायी है।