हरिद्वार। इएमए इंडिया से जुड़े चिकित्सकों की बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर बहादराबाद मे आयोजित बैठक मे नवनियुक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा,स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल एवं केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव को शुभकामना व अभिनन्दन पत्र प्रेषित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आईडीसी की रिपोर्ट शीघ्र सार्वजनिक करने का प्रयास वरीयता से किया जायेगा। देश के पांच लाख चिकित्सक रिपोर्ट आने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहें हैं। बैठक में नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भी खुशी जाहिर की गई तथा मिठाई वितरित की गई। डा.चौहान ने कहा कि आयुष पद्धतियों का विकास प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में है और इसलिए अलग से आयुष मंत्रालय बनाया गया है।
इएमए चिकित्सकों ने दी नवनियुक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बधाई