हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने विद्युत विभाग की आधी अधूरी तैयारियों का आरोप लगाते हुए बताया कि अघोषित की विद्युत कटौती का सिलसिला जारी है। हर दिन विद्युत कटौती का दायरा बढ़ता जा रहा है। नई बस्ती खड़खड़ी सहित उतरी हरिद्वार के कई इलाकों में घंटों के हिसाब से बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती के कारण लोगों को पेयजल की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है। अधिकारी ट्रांसफार्मर फुंकने और ट्रांसफार्मर रुड़की से आने की बात कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि पूर्व में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था रहती थी। लेकिन इस वर्ष विभाग की आधी अधूरी तैयारियों ने जनता और तीर्थ यात्रियों को रुला कर रख दिया है। धर्मपाल प्रजापति,सुभाष ठक्कर,भूदेव शर्मा,अनिल कोरी ,कुलदीप कुमार,गौरव अग्रवाल,आनंद शर्मा,दीपक वर्मा,एस.एन.तिवारी,सचिन अग्रवाल,आशीष आदि व्यापारियों ने भी विद्युत विभाग की कार्यशैली पर रोष जताया।
विद्युत विभाग पर लगाया आधी अधूरी तैयारियों का आरोप