मृतका किशोरी की मां की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,05 पुलिस टीमे गठित
हरिद्वार। जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक 13वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है की नाबालिक दो दिन पहले से शाम को अपने घर से लापता हो गई थी। लड़की का शव हरिद्वार रूड़की हाईवे किनारे सड़क पर मिला। नाबालिक लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर देकर ग्राम प्रधान और उसके नौकर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित गैंगरेप व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हम जल्द ही मामले से जुड़े सारे सबूत जुटाकर पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लेकर आएंगे। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। भीम आर्मी के कार्यकर्त्ताओं ने चेतावनी दी कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में चिकित्सकों के पैनल ने नाबालिक का पोस्टमार्टम किया है। पुलिस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर पीड़िता किशोरी की मां ने सोमवार देर रात पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं प्रधान पति और उसके रिश्तेदार पर गैंगरेप कर हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सोमवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम की सूचना पर थाना बहादराबाद पुलिस पतंजलि रिसर्च सेंटर शान्तरशाह के सामने पहुंची तो रुडकी हरिद्वार हाईवे पर एक अज्ञात लड़की का शव मिला। मौके पर जानकारी करने पर मृतका की पहचान न हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार मोर्चरी मे रखवाया गया जहां डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए पोस्टमार्टम किया गया। दूसरी तरफ पुलिस टीम द्वारा मृतका के शिनाख्त के लगातार प्रयास करते हुए समस्त थाना,चौकी को सूचना प्रेषित की गई। हरिद्वार पुलिस के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप देर शाम एक महिला द्वारा उक्त मृतका की पहचान शान्तरशाह बहादराबाद निवासी अपनी बेटी के रुप में की। जिनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद हरिद्वार पर अमित सैनी पुत्र मदन सैनी नि0 बहादराबाद हरिद्वार व आदित्य राज सैनी (प्रधानपति) ग्राम शान्तरशाह के विरुद्ध नामजद मुकदमा पोक्सो धाराओं में पंजीकृत कर विवेचना कनखल थाना निरीक्षक भावना कैंथोला को सौंपी गयी है। प्रकरण को लेकर बेहद गंभीर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी खुद लेते हुए एसपी सिटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं मामले के जल्द सफल निस्तारण हेतु 05टीमों का गठन किया गया। गठित सभी टीमों को वैज्ञानिक साक्ष्य एवं अन्य सबूत इकट्टा करने के लिए अलग-अलग टास्क दिए गए हैं। प्रकरण में निष्पक्षता से जाँच की जा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रकरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी और किसी भी संलिप्त अपराधी को बक्शा नहीं जायेगा। जिसने गलती की है वो जेल जरूर जाएगा। हम इस घटना से जुड़ी हुई पूरी सच्चाई को जनता के सामने रखेंगे।