हरिद्वार। मुंबई में आयोजित होने वाली नेशनल एमएमए चैंपियनशिप में आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट के प्रदेश सचिव अमित कुमार चौधरी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 22 और 23जून को मुंबई के अंधेरी में आयोजित की जा रही चैंपियनशिप में 15राज्यों के चयनित फाइटर प्रतिभाग करेंगे। निमित्त साहनी द्वारा आयोजित की जा रही नेशनल चैंपियनशिप में फिल्म स्टार शक्ति कपूर,रजा मुराद,गुलशन ग्रोवर और चंकी पांडे मुख्य अतिथि होंगे। अमित कुमार चौधरी ने कहा कि उनके माता पिता और शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी,प्रिंसीपल पुनीत श्रीवास्तव सहित पूरा स्कूल परिवार उन्हें सपोर्ट कर रहा है। सभी के आशीर्वाद और दुआओं से वे चैंपियनशिप में उत्तराखंड का परचम फहराने में कामयाब होंगे। अमित कुमार चौधरी ने कहा कि अभिभावकों को बालपन से ही बच्चों को उनकी रूचि के खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। खेलों में भाग लेने से स्वास्थ्य अच्छा बनता है। शारीरिक और मानसिक विकास होता है। आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि माता पिता को बेटियों को कराटे और मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अवश्य दिलाना चाहिए। इससे आजकल के माहौल में बेटियां आत्मरक्षा करने में समर्थ बनती है।