हरिद्वार। निर्जला एकादशी पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार और संस्था की महिला विंग की और से छबील का आयोजन कर राहगीरों को शर्बत और चने का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अशोक अग्रवाल एवं अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि सेवा वैश्य समाज की परंपरा है। प्राचीन काल से ही वैश्य समाज सेवा कार्यो में योगदान करता चला आ रहा है। प्यासे को पानी और भूखे को अन्न देने से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में आए बदलाव की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। पर्यावरण में आए असंतुलन को दूर करने के लिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए और पौधे लगाने के बाद वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सुखद पर्यावरण मिल सके। महिला विंग की अध्यक्ष संस्थापक शशी अग्रवाल व आरती अग्रवाल ने कहा कि प्राचीन काल से ही निर्जला एकादशी पर जल और शर्बत आदि वितरित करने की परंपरा रही है। इसी के तहत संस्था की और से छबील लगाकर राहगीरों और वाहन चालकों को ठंडा मीठा शर्बत,पानी की बोतलें और चने का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पराग गुप्ता,अशोक अग्रवाल,विनीत अग्रवाल, महावीर प्रसाद मित्तल,रविंद्र गुप्ता,डा.अजय अग्रवाल,बीके गुप्ता,अशोक गुप्ता,शिवनन्द शरण गुप्ता,परख गुप्ता,विवेक अग्रवाल,आशीष गुप्ता,मनोज कुमार जैन,आरती अग्रवाल,शशी अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल,शालनी अग्रवाल,रितु तायल,पायल जैन,मोनिका अग्रवाल, रागनी गुप्ता,रंगोली गुप्ता आदि संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों ने शर्बत वितरण में सहयोग किया।