हरिद्वार। नशे की लत पूरी करने के लिए एक युवक ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मोबाइल फोन, इंवर्टर की बैटरी, इंडेक्शन, सिलेंडर आदि चोरी कर लिए। लकसर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। मुण्डाखेड़ा कला निवासी गुलजार ने पुलिस को तहरीर देकर घर से सामान चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज आदि चेक किए तो वादी का बेटा आसिफ ही चोर निकला। पुलिस ने आरोपी आसिफ को जैतपुर चौराहे से चोरी के सामान समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आसिफ नशे का आदि है। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में एसआई दीपक चौधरी, कांस्टेबल जगत सिंह व नरेश नेगी शामिल रहे।