उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने चंद्राचार्य चौक पर स्थापित किया वाटर कूलर


 हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और से चंद्राचार्य चौक पर वाटर कूलर स्थापित किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सदस्य ऋषि सचदेवा द्वारा उनके पिता स्व.कृष्णलाल सचदेवा की स्मृति में उपलब्ध कराए गए वाटर कूलर का उद्घाटन महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहाव ने किया। कोर कमेटी के सदस्य सुनील अरोड़ा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए महासभा की और से छबील का आयोजन कर लोगों को गर्मी से राहत देने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान महासभा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं सदस्यों ने ठंडे जल की स्थाई व्यवस्था के लिए शहर के व्यस्तम चौराहों पर वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें ऋषि सचदेवा द्वारा उनके पिता की स्मृति में दिए गए वाटर कूलर को चंद्राचार्य चौक पर स्थापित किया गया। इसके अलावा हरजीत सिंह, रजनीश गुलाटी, हरित साहनी,योजन अरोड़ा,संजय अरोरा, गुलशन भाटिया, मीनू राय, सन्नू खंडूजा आदि ने भी वाटर कूलर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। सभी वाटर कूलर को विभिन्न चौराहों पर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और से पर्यावरण अंसतुलन दूर करने में सहयोग के लिए 300पौधे भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रवीण कुमार,जगदीश लाल पाहवा,बेनी पंडित,प्रदीप कालरा,प्रवीण अरोड़ा,गौरव अरोरा,ऋषि सचदेवा,महेंद्र अरोरा,राम अरोरा,रवि पाहवा,रिंकू खंडूजा। कामिनी सड़ाना,शालू आहूजा,हिमानी मेहता,अक्षय,अक्षत,नीरज कुमार,करण मल्होत्रा,संजय सहगल,अनिल कुमार, अनिल पुरी,संदीप कपूर आदि मौजूद रहे।