हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मायापुर डामकोठी निवासी सचिन कुमार पुत्र अशोक कुमार ने 29मई को पुलिस को तहरीर देकर उसके आवास से उसकी बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने ऋषिकुल पुल के समीप सार्वजनिक शौचालय के पास चेकिंग के दौरान आरोपी विजय पुत्र श्यामलाल निवासी डेरा भगीरथ थाना झीझाना जिला शामली उ.प्र. को चोरी की गयी बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई विक्रम सिंह, कांस्टेबल अनिल व आनन्द तोमर शामिल रहे।
चोरी की बाइक समेत दबोचा