हरिद्वार। व्यासपीठ पर बैठकर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान से आहत श्रीअवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डा.स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कथाकारों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कथाकार स्वयं को देवी-देवताओं से भी ऊपर समझने लगे हैं। कथा के दौरान अनर्गल बयानबाजी कर स्वयं को देवी-देवताओं से भी बड़ा साबित करने पर तुले हैं। जो सरासर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम,सिक्ख,ईसाई,पारसी,बौद्ध,जैन धर्म के लोग अपने धर्म के प्रति जागरूक हैं। ऐसे में उनके बारे में टिप्पणी करना किसी के बस की बात नहीं है। हिंदूओं के 33करोड़ देवी देवता हैं। इसीलिए कोई भी आसानी से टिप्पणी कर देता है। स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा ऐसे कथाकारों से लोगों को बचकर रहना चाहिए। अपने देवी-देवताओं के प्रति आस्था सदैव आदर-भाव रखते हुए उपासना करनी चाहिए।
हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बंद करें कथावाचक-स्वामी संतोषानंद देव