अतिक्रमण को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने की विभागीय अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक


 हरिद्वार। नगर मजिस्टेªट कुश्म चौहान की अध्यक्षता में पुलिस विभाग,नगर निगम,पीडब्लूडी के अधिकारियों तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ देवपुरा चौक से अपर रोड, हरकी पैडी,सुभाषघाट,भीमगोड़ा क्षेत्र से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी।बैठक में नगर मजिस्टेªट कुश्म चौहान ने नगर निगम एवं लोनिवि को बाजार में हुए अतिक्रमण को तत्काल चिन्हित किये जाने के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में व्यापार संघ के पदाधिकारियों से अपील की गई कि जिन दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। वह अपना सामान दुकान के अन्दर ही लगायें। ताकि सड़क पर आवागमन करने वालों को कठिनाई उत्पन्न न हो। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस सम्बन्ध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह व्यापारियों का सहयोग लेते हुए इस प्रकार के अतिक्रमण को हटवाये। यदि किसी दुकानदार के द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है तो उनका सामान दुकान के बाहर से हटवाये जाने की कार्यवाही की जाये। इसके अलावा व्यापारियों द्वारा कतिपय स्थलों पर अतिक्रमण होने की शिकायत की गयी। इस सम्बन्ध में नगर निगम हरिद्वार एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की जा रही है कि ऐसे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जाये। इसके अतिरिक्त जिनके द्वारा अवैध रूप से रेहडी/ठेली लगाई जा रही है तथा अवैध रूप से बैटरी रिक्शा चलाई जा रही है। उनके विरूद्ध नगर निगम,हरिद्वार एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में यह भी शिकायत प्राप्त हुई कि कतिपय घाटों पर कतिपय व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से फूल परोसी का कार्य किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में नगर निगम, हरिद्वार के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिनके द्वारा अवैध रूप से फूल परोसी का धन्धा किया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। वेडिंग जोन में जिन दुकानदारों को दुकान आवंटित हुई है, उनके द्वारा दुकानों को बन्द कर अपना सामान दुकानों से बाहर लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वेंडिग जोन में दुकानों के बाहर लगाये गये सामान को दुकान के अन्दर रखवाये जाने की कार्यवाही की जाये। बैठक में तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका,रविन्द्र दयाल सहायक नगर आयुक्त नगर निगम,सहायक अभियन्ता,लोक निर्माण विभाग,एसएसआई कोतवाली नगर,व्यापार मण्डल हरिद्वार के पदाधिकारी राजीव पराशर, संजीव नैय्यर,राजेश,विजय शर्मा,राजन,अमन शर्मा, ऋषभ गोयल, राम अरोड़ा, राजन मेहता आदि उपस्थित रहे।