हरिद्वार पुलिस के जवानों ने कॉवड़ियों को खोज कर 10000नगदी और 03 मोबाइल लौटाए
हरिद्वार। बहादराबाद धनौेरी कावड़ मार्ग पर 24 जुलाई को कांवड ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल अनुज त्यागी को एक बैग मिला। बैग चैक करने पर उसके अंदर तीन मोबाइल फोन तथा 10000 से अधिक नगदी बरामद हुई। बैग स्वामी का आसपास पता करने पर कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई। बरामद मोबाइलों को चार्जकर ऑन करने पर पता चला कि कुछ कांवड़िए कावड़ लेने आए थे तथा रास्ते में कहीं पर आराम करने के बाद उनका बैग वहीं पर छूट गया था। काफी खोजने पर भी बैग न मिलने पर वो लोग पुनः यात्रा शुरु कर रुड़की तक पहुंच गए थे। उनमें से एक कांवड़िए को आज 25जुलाई की प्रातः बहादराबाद बुलाकर नाम पता तस्दीक करने के पश्चात कांस्टेबल वीर सिंह द्वारा मोबाइल और नगदी सहित बैग लौटाया गया। खोया बैग पूरे सामान सहित सकुशल स्थिति में वापस मिलने पर कांवड़िए ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।