एसएसपी ने सौंपे मालिकों को उनके फोन
हरिद्वार। पुलिस ने आपरेशन मिसिंग मोबाइल के तहत विगत 5माह में गुम हुए 76लाख रूप्ए कीमत के 415मोबाईल फोन ढंूढ कर उनके मालिकों को सौंप दिए। मोबाईल फोन अलग- अलग राज्यों से बरामद किए गए हैं। उम्मीद खो चुके लोगों ने फोन वापस मिलने पर पुलिस का श्ुाक्रिया अदा किया और एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में एसएसपी ने अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सभी मोबाइल फोन स्वामियों को उनके खोए मोबाइल सौंपे। कुछ फोन विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं,यात्रियों व कुछ स्थानीय निवासियों के हैं। पुलिस कार्यालय रोशनबाद में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि विगत 19 माह में हरिद्वार पुलिस साइबर टीम ने 3 करोड़ रूपए कीमत के 1672 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में मुख्य आरक्षी विवेक यादव का महत्वपूर्ण योगदान है। मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम में साइबर टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली,मुख्य आरक्षी विवेक यादव,शक्ति सिंह गुसांई,योगेश कैन्थोला ,अरूण कुमार नीरज यादव शामिल रहे।