व्यापारियों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के सुनील सेठी ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। सुनील सेठी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उत्तरी हरिद्वार,खड़खड़ी और मुख्य बाजारों में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। एक तरफ सरकार,सभी विभाग,प्रशासन मिलकर कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने में जुटे हैं। कांवड़ मेले को लेकर सभी विभागों द्वारा पूर्व से तैयारी की गयी। लेकिन विद्युत विभाग की लापरहवाही,स्टाफ की कमी और जिम्मेदार अधिकारियो के फोन बंद होने से कावड़ मेले में रोजाना रात में बाजारों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कांवड़ियो और व्यापारियों के बीच विवाद हो रहे हैं,जो बड़ा रूप ले सकते है। विद्यूत आपूर्ति बाधित होते ही होटलों और धर्मशालाओं में विवाद शुरू हो जाता है। व्यापारियों की दुकानों पर भी विवाद होते हैं। बाजारों में भगदड़ की स्थिति भी बन सकती है। सरकार को विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,पंकज माटा,सुनील मनोचा,प्रीत कमल,दीपक कुमार, एसएन तिवारी,अनिल कोरी,राकेश सिंह,सोनू चौधरी,भूदेव शर्मा आदि व्यापारी भी शामिल रहे।