शराब के जखीरे समेत दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस,पीएसी और आरएएफ की टीम ने हरकी पैड़ी के समीप एक धर्मशाला में छापामारी कर कांवड़ मेले में अवैध रूप से बेचने के लिए इकठ्ठा किया गया शराब का जखीरा बरामद किया है। कांवड़ डयूटी में तैनात पुलिस, पीएसी और आरएएफ की संयुक्त टीम ने हरकी पैड़ी के समीप गंगा गिरी की हवेली में भारी मात्रा में शराब मौजूद होने और वहां से कांवड़ मेले में सप्लाई किए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापामारी कर भारी मात्रा में शराब सहित सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी लालजीवाला कबाड़ी बस्ती व विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी को गिरफ्तार कर लिया। छापामरी के दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोग फरार हो गए। मौके से अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के 570पव्वे,देशी शराब के 175पव्वे और बीयर की 20कैन बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। मौके से फरार हुए आरोपी अंकित पुत्र परदेसी व दोनों महिलाओं की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में एसआई संजीव चौहान,हेडकांस्टेबल संजयपाल,कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी,शिवशंकर व रमेश चौहान शामिल रहे।