व्यापारियों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

 


हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल एवं जिला व शहर हरिद्वार व्यापार मण्डल के व्यापारियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बुके देकर और पटका पहनाकर स्वागत किया तथा कावड़ मेले के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी ना होने देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन देते कहा कि हरिद्वार की जनता  और व्यापारियों को किसी भी प्रकार समस्या नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने शासन प्रशासन का सहयोग करने के लिए व्यापारियों को बधाई भी दी। स्वागत करने वालों में प्रदेश सचिव विजय शर्मा, जिला महामंत्री संजीव नैय्यर,शहर अध्यक्ष राजीव पराशर,शहर महामंत्री अमन शमार्,शहर कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा,जिला युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला संयुक्त महामंत्री राजेश पुरी,जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा,शहर व्यापार मंडल के मुख्य संयोजक कमल बृजवासी, संयोजक प्रदीप कालरा,शहर उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा,नागेश वर्मा,प्रदीप अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, रिंकू सुखीजा, राजेश खुराना,बलकेश राजोरिया आदि शामिल रहे।