कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो गिरफ्तार

 


हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने बाइक पर कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। कांवड़ मेले के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुल्तानपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाइक पर अवैध रूप से कच्ची शराब लेकर जा रहे सोनू पुत्र दीपचन्द व संजय पुत्र रूग्गा निवासी पीपली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के साथ शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, कांस्टेबल अजीत तोमर व अनूप शामिल रहे।