भारी मात्रा में गांजे समेत दो तस्कर गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस व एएनटीएफ की टीम ने बाईक से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है। मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए गठित थाना पुलिस व एएनटीएफ टीम ने सिडकुल में डेंसों चौक के पास चेकिंग के दौरान बाइक से गांजे की खेप लेकर जा रहे दो युवकों शहजान पुत्र गुफरान निवासी ग्राम उगराऊ थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व नाहिद पुत्र मुंतज़िर निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान,एएसआई संजय चौहान,हेडकांस्टेबल संजय तोमर,कांस्टेबल सुनील कुमार,एएनटीएफ प्रभारी नरेंद्र बिष्ट,एसआई रंजीत तोमर,हेडकांस्टेबल सुनील,राजवर्धन व मुकेश शामिल रहे।